कुर्साकांटा. मंगलवार की अहले सुबह सुंदरी में कुर्साकांटा वार्ड 10 निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति का सुंदरी हटिया में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. मृतक की रोती बिलखती पत्नी राजली देवी सबसे यही कहती हौ बाबू आबे हमर बाल-बच्चा का परवरिश केना हेती. वहीं मृतक की बूढ़ी मां मसोमात शोभा देवी कहती हौ बाबू पहले पति साथ छोड़ के चैल गेले आब जवान बेटा जे हमरा कंधा देतीये ओहो चैल गेले. इधर, परिजनों के रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

