13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट बनाने के दौरान पानी में डूबी बच्ची, मौत

लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच सोमवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र की शंकरपुर पंचायत के ऋषिदेव टोला वार्ड 03 में छठ घाट बनाने के दौरान पांव फिसलने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.

परिजनों में मचा कोहराम, आपदा विभाग से मुआवजा की मांग भरगामा. लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच सोमवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र की शंकरपुर पंचायत के ऋषिदेव टोला वार्ड 03 में छठ घाट बनाने के दौरान पांव फिसलने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बच्ची की पहचान 11 वर्षीय प्रीति कुमारी, पिता शालो ऋषिदेव, शंकरपुर वार्ड 03 के रूप में की गयी है. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. जब गांव के लोग पास की लचहा नदी के किनारे छठ घाट की सजावट व सफाई का काम कर रहे थे. बच्ची प्रीति भी घाट को गोबर से लीपने का काम कर रही थी. काम पूरा करने के बाद वह पास ही हाथ धोने गयी. इसी दौरान उसका पांव फिसल गया. वह गहरे पानी में चली गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घाट पर मौजूद स्थानीय युवकों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की. पानी में खोजबीन शुरू की. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जलकुंभी के नीचे से बच्ची का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर सीओ निरंजन कुमार मिश्र, बीडीओ शशि भूषण सुमन व थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं मुखिया उमेश यादव, उप मुखिया संदीप यादव, समाजसेवी श्यामल किशोर सिंह, पंसस विनोद मंडल ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. आपदा विभाग से मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel