25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तर पर चिकित्सा दल का गठन

पीएचसी कार्यालय में बनाया गया एक कंट्रोल रूम

फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकने की संभावना को देखते हुए किसी भी प्रकार के आकस्मिकता से निबटने को लेकर सिविल सर्जन के निर्देश पर पीएचसी प्रभारी ने चलंत स्थायी चिकित्सा दल का गठन किया है. पीएचसी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. गठित चलंत व स्थायी चिकित्सा दल में शामिल चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों व एम्बुलेंस के ईएमटी व चालक के साथ पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक ने रविवार को पीएचसी परिसर में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक के बाद जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी ने बताया कि गठित चलंत व स्थायी चिकित्सा दल में शामिल सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को सभी आकस्मिक दवा व एंबुलेंस के साथ तैयार कर रखा गया है. जो कही से भी कॉल आने पर उस जगह पहुंच कर उपचार करेंगे व दवाई वितरण करेंगे. साथ ही कंट्रोल रूम भी 24 घंटे एक्टिव रहेगा. कंट्रोल रूम का नंबर 8340722015 होने की बातें कही. ——————- नागरिक संघर्ष समिति की में बैठक में लिए कई निर्णय फोटो:-2- नागरिक संघर्ष समिति की बैठक में मौजूद लोग. प्रतिनिधि, फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज की एक बैठक शहर के ली अकादमी रोड स्थित एक परिसर में समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता व सचिव रमेश सिंह के सफल संचालन में आयोजित की गयी. बैठक में समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने समिति के 25वें वर्षगांठ पर रजत जयंती समारोह मनाने का प्रस्ताव रखा. साथ ही फारबिसगंज रेलवे शहर के बीचों-बीच होने की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवंबर माह में नागरिक संघर्ष समिति की रजत जयंती समारोह- 2024 का आयोजन किया जायेगा. जिसमें छात्रों व युवाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों के संयोजक रमेश सिंह, सह-संयोजक राहिल खान व मीडिया प्रभारी राशिद जुनैद को नामित किया गया. वही कार्यक्रम की सफलता के लिए कोर कमेटी के सदस्य के रूप में बछराज राखेजा, विनोद सरागवी, ब्रजेश राय, इरशाद सिद्दीकी, संजय कुमार डब्लू,पवन मिश्रा, वाहिद अंसारी, उमर फारूक, मो बबलू, नसीम रजा, गोपाल सोनू, को नामित किया गया. कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए अगली बैठक आगामी 20 अक्तूबर रविवार को होने पर सहमति बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें