सिमराहा. थाना क्षेत्र के पछियारी झिरवा में भूमि विवाद में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सुरेन विश्वास व देवाशीष आनंद शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. —————————— वारंटी गिरफ्तार सिमराहा. पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत किया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शिवानंद ऋषिदेव है. जो कुड़वा वार्ड 10 का रहने वाला बताया जा रहा है. जो काफी दिनों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है