12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पचीरा में विधायक काे किया सम्मानित

विधायक ने कहा, करेंगे चौतरफा विकास

परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के पचीरा पंचायत स्थित प्रावि कजरा पचीरा में विधायक अविनाश मंगलम के सम्मान में एक सम्मान सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता पचीरा पंचायत के पूर्व मुखिया रामानंद सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया रामानंद सिंह ने कहा कि जिस विद्यालय में कार्यक्रम हो रहा है उसी विद्यालय को दबंगों ने विद्यालय का शौचालय आदि को तोड़कर विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण कर लिया है. उन्होंने विधायक से विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की. उन्होंने कहा की अविनाश मंगलम अब पूरे रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता के विधायक हैं. वे सबको साथ लेकर चलेंगे. इधर विधायक अविनाश मंगलम ने सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की रानीगंज विधानसभा से हर हाल में भ्रष्टाचार को खत्म किया जायेगा. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ,युवा जिलाध्यक्ष मो बशीरुद्दीन, युवा राजद सचिव सूरज देव, विशनपुर मुखिया सत्यनारायण सिंह, हांसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिंटू सिंह, अजय झा, नवकांत झा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel