51-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के डेहटी दक्षिण पंचायत के ककोडवा गांव में रविवार को हुई अग्लगी घटना में आठ घर जल गये. इस अग्लगी की घटना में लगभग चार लाख की संपत्ति जल गये. जानकारी अनुसार डेहटी दक्षिण पंचायत के ककोडवा गांव में रविवार को घूर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते आठ घरों को अपनी आगोश में ले लिया. इस घटना में घरेलू सामग्री अनाज कपड़ा बर्तन फर्नीचर, नकदी सहित करीब चार लाख की संपत्ति जल गये. पीड़ित परिवारों में फिरोजा, मो महमूद, नाजमीन, असद, मंजर, नैयर, जाफर शामिल हैं. हालांकि इस घटना में मो आबिद का दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. पीड़ित मोसोमात फिरोजा ने बताया कि घर के बगल लगा घूर से उठीं आग की चिंगारी ने देखते ही देखते हम लोगों के घर को जला दिया. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों व अग्नि शमन वाहन को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. सीओ सुशील कांत सिंह ने बताया कि स्थानीय कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सभी बीपीएल परिवार हैं. विधवा फिरोजा के घर में शादी के लिए रखी नकदी भी जल गयी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों के लिये उचित मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है