17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर परीक्षा को लेकर डीएम ने की तैयारी बैठक

परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से होगी

जिला में 37 केंद्रों पर होगी परीक्षा, अररिया में 20 व फारबिसगंज में होंगे 17 परीक्षा केंद्र

:31-प्रतिनिधि, अररिया

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025, 01 फरवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 तक संचालित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक चलेगी. इस कड़ी में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में डीएम अररिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अररिया, शाखा प्रबंधक, एसबीआइ, फारबिसगंज व परीक्षा से संबंध सभी पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा से संबंध सभी पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा दिये गये अनुदेशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाये. सभी प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल अपने-अपने कार्यों का निर्वहन मुस्तैदीपूर्वक करेंगे. परीक्षा 2025 के सफल संचालन को लेकर अररिया जिलांतर्गत अररिया अनुमंडल जिला मुख्यालय में 20 परीक्षा केंद्र व फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र, कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में कुल 20320 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिसमें 10464 छात्र व 9856 छात्राएं शामिल हैं. फिस्किंग के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई छात्र-छात्रा किताब, नोट बुक, कैलकुलेटर, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्लू दूय, पेजर आदि अपने साथ नहीं ले जाये. परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन का उपयोग परीक्षा के दौरान पूर्णतः बंद रहेगा. छात्राओं के फिस्किंग महिला स्टेटिक दंडाधिकारी द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा.

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को प्रथम पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिये निर्धारित समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 9:00 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिये परीक्षार्थियों को निर्धारित समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 1:30 बजे तक हीं परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर विडियोग्राफर व सीसीटीवी की भी व्यवस्था रहेगी.

बनाया गया है नियंत्रण कक्ष

परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष अररिया समाहरणालय अवस्थित आत्मन हॉल में दूरभाष संख्या 06453-222309 पर कार्यरत रहेगा. जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सानियाल कुमार इसके प्रभार में रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel