21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी उन्मूलन संबंधी प्रयासों पर हुई चर्चा

टीबी उन्मूलन में डॉक्टरों का सहयोग जरूरी

अररिया. राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर टीबी संबंधी जागरूकता व आपसी समन्वय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अंतर क्षेत्रीय सहभागिता संबंधी दो दिवसीय बैठक फारबिसगंज के लाइंस क्लब व डीटीयू अररिया सभागार में आयोजित किया गया. इसमें एसटीएसयू के नामित सदस्य मो हारूण रशीद व दीपक कुमार ने भाग लिया. सीडीओ डॉ वाईपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में टीबी उन्मूलन संबंधी विभिन्न प्रयासों पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसे अधिक प्रभावी व असरदारा बनाने की रणनीति पर विचार किया गया. बैठक में टीबी रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए टीबी मरीजों को चिह्नित करने व सरकारी चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से उपचार संबंधी जरूरी सेवा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में लायंस क्लब के सचिव डॉ अजय कुमार सिंह प्रबंधक मिस्टर रोबिन एसटीएस मो आसीन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए जिला टीबी व एड्स समन्वयक दामोदर प्रसाद ने बताया कि आशा कर्मी या किसी गैर सरकारी संगठन व संस्था द्वारा टीबी मरीज के संबंध में विभाग को जानकारी पर उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप 500 रुपये प्रदान किये जाने का प्रावधान है. वहीं ट्रिटमेंट स्पोर्टर बनने यानी किसी टीबी मरीज को निर्धारित समयावधि तक अपनी देखरेख में नियमित दवा सेवन कराने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने के प्रावधान है. वहीं एमडीआर टीबी रोगियों को जरूरी जांच व इलाज के लिये सरकारी अस्पताल भेजने वाले इंफोर्मर को 500 व ट्रिटमेंट स्पोर्टर बनने पर 5000 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दिये दिया जाता है. बैठक में निक्षय पोर्टल व मरीजों को डीबीटी के माध्यम से दिये जाने वाले के संबंध में बताया गया. उन्होंने बताया कि जनवरी माह से अब तक जिले में कुल 18 टीबी के एमडीआर मरीज इलाजरत हैं. वहीं बीते एक वर्ष में चिह्नित 2298 टीबी मरीजों में 1584 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है. सीडीओ डॉ वाईपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी एसटीएस व एसटीएलएस को टीबी मरीजों के पब्लिक व प्राइवेट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये निर्देशित किया गया. एसटीएसयू के नामित सदस्य मो हारूण रशीद व दीपक कुमार ने टीबी मरीजों के प्राइवेट नोटिफिकेशन में आयी गिरावट पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए इसमें सुधार को लेकर सभी एसटीएस को कई जरूरी निर्देश दिये गये. साथ ही वर्ष 2018 से अब तक डीबीटी लाभ से वंचित टीबी मरीजों के बैंक खातों में अविलंब राशि के भुगतान के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने सभी प्राइवेट चिकित्सकों से टीबी से मिले जुले लक्षण वाले सभी मरीजों को उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel