:33प्रतिनिधि,फारबिसगंज बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में संपन्न हुए राष्ट्रीय किसान सम्मेलन सह किसान मेला 2025 के दौरान फारबिसगंज प्रखंड के टेढ़ी मुसहरी पंचायत के निवासी किसान दिलीप मेहता को बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा संपोषित जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत किये गये विशिष्ठ कार्यों के लिए उन्हें उत्कृष्ट किसान सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें निदेशक प्रसार शिक्षा आरके सोहाने व कुलपति डीआर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने हाथों से प्रदान किया. उक्त कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल भी मौजूद थे. यही नहीं उक्त कार्यक्रम में सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक व अन्य मौजूद थे. किसान दिलीप मेहता ने बताया कि भागलपुर सबौर में आयोजित हुए राष्ट्रीय किसान सम्मेलन सह किसान मेला 2025 में कृषि उद्यमिता से समृद्ध किसान व कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के द्वारा जलवायु अनुकूल खेती में उत्कृष्ट किसान सम्मान उन्हें दिया गया है. किसान दिलीप मेहता को सम्मानित होने पर विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू, भाजपा नेता मनोज कुमार झा, भाजपा नेता दिलीप मेहता, सरपंंच मनोज मेहता, पंसस प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू मेहता सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी है.
———–ट्रैक्टर की ठोकर से दो व्यक्ति घायल
फारबिसगंज. फारबिसगंज- जोगबनी मुख्य मार्ग के बथनाहा के समीप बुधवार को ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटित घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगो व राहगीरों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दोनों व्यक्ति को रेफर कर दिया. घायल बाइक सवार दोनों व्यक्ति का नाम 25 वर्षीय मो तौफीक पिता रजाबुल हक व 24 वर्षीय अब्दुल हयात पिता अब्दुल रसीद बसमातिया वार्ड संख्या 07 निवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त बाइक सवार बसमातिया से फारबिसगंज आ रहा था, वह जैसे हीं बथनाहा टोल टैक्स से कुछ दूर आगे पहुंचे थे कि सामने से जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित एक ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया इस घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.————-
होली मिलन समारोह आयोजित
:32- प्रतिनिधि, फारबिसगंजरौनियार वैश्य युवा मंच फारबिसगंज के द्वारा शहर के बुधवार के देर शाम पुस्तकालय दुर्गा पूजा प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित होली मिलन समारोह में रौनियार युवा मंच के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य लोगों व अतिथियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर व मिठाईयां खिला कर एक दूसरे को होली का बधाई व शुभकामना दिया.इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेश प्रसाद गुप्ता,अशोक गुप्ता,त्रिलोकी गुप्ता,भगवान प्रसाद, नवल गुप्ता, पप्पु गुप्ता, प्रेम गुप्ता, गणेश गुप्ता, विजय गुप्ता, सत्येंद्र पंकज, विभाष गुप्ता, सालिग्राम गुप्ता, मदन गुप्ता,कन्हैया गुप्ता,मोहन गुप्ता,मनोज गुप्ता व अन्य वैश्य उप जाति के पदाधिकारी उपस्थित थे.
—————————फारबिसगंज में खुलेगी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा
फारबिसगंज. शहर के सुभाष चौक पर अवस्थित नेता जी मार्केट परिसर में यूं तो अन्य कई बैंक व वित्तीय संस्थान का शाखा कार्यालय है लेकिन इसी परिसर में मार्च के अंतिम सप्ताह तक बैंक ऑफ महा राष्ट्र के शाखा शुभारंभ हो जायेगा जिसकी तैयारी जोरो से की जा रही है. इस संदर्भ में नेताजी मार्केट के प्रोप्राइटर समाजसेवी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शाखा का शुभारंभ इसी मार्च के महीने के अंतिम सप्ताह में हो सकता है इसके लिए बैंक के शाखा के अंदर का इंटिरियर डेकोरेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है