नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह कन्हैली वार्ड 08 निवासी चंद्रानंदन साह के 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार का शव संदिग्ध हालत में मंगलवार की सुबह जोगबनी स्टेशन के समीप मिलने से सनसनी फैल गयी. जोगबनी जीआरपी ने शव के पास बैग में मौजूद कागजात के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी. कन्हैली गांव से उसके परिजनों ने जोगबनी पहुंचकर शव की पहचान की. जानकारी अनुसार, मृतक युवक पिछले 07 वर्षों से चेन्नई में रहा करता था, लेकिन घर से कोई वास्ता नहीं रख रहा था. उसकी शादी भी हो चुकी थी. एक द्विव्यांग पुत्र भी है. मृतक के बैग से चेन्नई, पटना महावीर संस्थान व नेपाल चिकित्सक के दस्तावेज के अनुसार, वह गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. उसके माता-पिता नेपाल में रहकर मजदूरी किया करते हैं. परिजनों ने बताया कि बीमारी से मौत हुई है. जीआरपी ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

