-4- प्रतिनिधि,कुर्साकांटा कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के पहुंसी पंचायत के हरिपुर बलचंदा निवासी 27 वर्षीय सुनील कुमार साह पिता स्व लक्ष्मी साह 12 मार्च घर से निकला था. निकलते वक्त उसने कहा था कि ससुराल रजौला से घूमकर आते हैं. सुनील कुमार साह जब वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन में जब युवक का कोई पता नहीं चला तो इसे लेकर कुर्साकांटा थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था. 13 मार्च को शीशाबाड़ी से हरिपुर जाने वाली सड़क पर मक्का खेत के निकट सड़क किनारे गड्ढे से कुर्साकांटा पुलिस ने मृतक का हीरो स्पलेंडर बाइक बरामद हुई. वहां से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर युवक का क्षत-विक्षत शव मिला. इसकी जानकारी मिलते ही एएसपी रामपुकार सिंह, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह सहित पुलिस बल घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. इस मामले में पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है