परवाहा. रविवार को रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह व रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से रामपुर नगर छठ घाट, कोरियाघाट, खरसाही स्थित छठ घाट सहित थाना क्षेत्र के अन्य घाटों का जायजा लिया. सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि जिस-जिस छठ घाट पर पानी अधिक है. उस छठ घाट पर पूजा कमेटी के लोगों को बेरिकेटिंग कराने, रोशनी का प्रबंध करने सहित अन्य जरूरी निर्देश दिया गया है. छठ पूजा को लेकर छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. व्रतियों को परेशानी नहीं हो इसको लेकर घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है व जरूरी दिशा निर्देश भी कमेटी के लोगों को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

