भरगामा. भरगामा प्रखंड की राजनीति के मार्गदर्शक व वरिष्ठ समाजसेवी वयोवृद्ध चंद्रानंद झा चाणक्य का शुक्रवार देर रात हृदयाघात से निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे. अपने पीछे वे दो पुत्र, एक पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. चंद्रानंद झा चाणक्य अपने व्यक्तित्व, व्यवहार व राजनीतिक सूझबूझ के लिए प्रखंड क्षेत्र में बेहद सम्मानित थे. वे जेपी आंदोलन के दौरान भी सक्रिय भूमिका में रहे थे व सामाजिक न्याय व जनहित के मुद्दों पर हमेशा अग्रणी रहे. सुबह से देर शाम तक विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी व स्थानीय लोग पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे. रेणु साहित्य मंच के संस्थापक अजय अकेला ने कहा कि इन्होंने हमेशा राजनीति को समाज सेवा का माध्यम माना. इस अवसर पर पूर्व विधायक जयप्रकाश यादव, चंद्रशेखर सिंह बब्बन, संतोष सुराना, भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह, भाजपा नेता दिव्य प्रकाश यादवेंदु उर्फ विजय यादव, भाजपा नेता सितांशु शेखर पिंटू, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार भगत, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र मिश्र, भूपेंद्र विश्वास, समाजसेवी कन्हैया झा, सन्नी झा आदि ने श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

