17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी सिकटी में रक्तदान शिविर आयोजित

रक्तदान से मनुष्य रहता है तंदुरूस्त

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में कुल आठ यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जहांगीर आलम ने दी. ब्लड डोनेट कर कर रहे बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि मानव हित में सभी युवा नागरिकों का रक्तदान करना चाहिए. जो जरूरत मंद लोगों को काम आ सके. इस क्रम में जहांगीर आलम ने कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य भी तंदरुस्त रहता है. ब्लड दान करने वालो में बीडीओ आदित्य प्रकाश, प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम, बीएचएम चंदन कुमार, बीसीएम संदीप कुमार, सीएचओ मुकेश कुमार, दिनेश चौधरी, अर्जुन बसिटा, इशांत यादव आदि शामिल हैं.

———

ऐतिहासिक होगा जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन

फारबिसगंज. शनिवार को अररिया के वंदना होटल ग्राउंड में होने वाले जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी चरम पर है सभी वरिष्ठ विभिन्न पंचायत का दौरा कर पंचायत अध्यक्ष व बूथ कमेटी के लोगों को कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दे रही है. प्रदेश सचिव पवन मिश्रा,फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी अभिषेक सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार बमबम ने अम्हरा,मझुआ,बथनाहा साहबाजपुर,मटियारी,परवाहा सहित अन्य पंचायत का दौरा कर पंचायत अध्यक्ष व बुथ कमेटी के साथ बैठक करने के उपरांत पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा. पवन मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह अद्भुत है, उनके उत्साह से लगता है फारबिसगंज विधानसभा से अच्छे खासे कार्यकर्ता जिला सम्मेलन में भाग लेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण पर है. कहा कि सम्मेलन को संबोधित करने के लिए प्रदेश द्वारा निर्धारित माननीय ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव की टीम यहां आ रहे हैं. इस मौके पर मुकेश सिंह,पंकज मंडल,रतन मंडल,बबलू सिंह,बाबू लाल ऋषिदेव, पिंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें