14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से डेढ़ लाख की बैट्री चोरी

पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी सूचना

अररिया. एसपी आवास से महज 50 से 60 मीटर स्थित एक बैट्री दुकान की छत का चदरा काटकर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये की बैट्री की चोरी कर ली. चोरी हुई घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार राजू को शुक्रवार की सुबह पता चली. जब वह अपने दुकान खोलने पहुंचे. नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पट्टी जानेवाली सड़क बजरंगबली मंदिर के सामने स्थित दुकान के शटर का ताला खोलकर दुकान मालिक ने जब भीतर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है व दुकान के ऊपर छत पर लगे टीन का शेड कटा हुआ है. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पुलिस वाहन को दी गयी. घटनास्थल पर पीड़ित दुकानदार नगर थाना क्षेत्र के खरैहिया बस्ती निवासी राजू कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे जब वह अपने दुकान को खोलने पहुंचे व दुकान का ताला खोलकर दुकान के भीतर गये तो देखा कि दुकान का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है व दुकान के छत का चदरा कटा हुआ है. साथ ही दुकान के भीतर में बेचने के लिए रखा है बाइक की छोटी-छोटी बैट्री गायब है. वहीं सीसीटीवी कैमरा व उसका डीवीआर भी गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें