ताराबाड़ी. अक्षय तृतीया के अवसर पर हर वर्ष की तरह शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. खासकर ठाकुरबाड़ी में तरह के इंतजाम किये गये थे. मौके पर अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के लीलानंद ठाकुरबाड़ी पलासी में अक्षय तृतीया के अवसर पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद हरे राम, हरे कृष्ण महामंत्र से अष्टयाम का शुभारंभ हुआ. क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अष्टयाम संकीर्तन में भाग लिया. बता दें कि लीलानंद ठाकुरबाड़ी में 71 वर्षों से अक्षय तृतीया के मौके पर अष्टयाम का आयोजन किया जाता है. इस दौरान कई सार्वजनिक जगहों पर दान पुण्य व शरबत का आयोजन किया गया. इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना हुआ है.
संरक्षण के देवता-धर्म के रक्षक हैं परशुराम
अररिया.
अररिया नगर स्थित राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय झा जी के आवास पर बड़े हीं धूमधाम से भगवान विष्णु के छठे अवतार कहे जाने भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह में अररिया से भाजपा प्रत्याशी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा व समाज के कई प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित रहे. इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भगवान परशुराम को संरक्षण के देवता- धर्म के रक्षक व कर्म के दाता बताते हुए भगवान परशुराम से जनकल्याण की प्रार्थना किया, साथ हीं इस पावन घड़ी पर समस्त अररियावासियों को अक्षय तृतीया तिथि की शुभकामनाएं दिया. वहीं परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय झा ने कहा कि हम सभी के जीवन में परशुराम हैं. हमें उनका अनुसरण कर हीं अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं. मौके पर उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने इस तिथि को हिंदू समाज का गौरव का दिन बताया. मौके पर सुनील झा, अजय झा गुड्डू, पप्पू झा, पूर्व पार्षद सुमित ठाकुर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है