20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त करने व वसूली कर छोड़ने का लगाया आरोप

वरीय पदाधिकारियों को दिया आवेदन

नरपतगंज. फुलकाहा पुलिस पर मिट्टी लोड ट्रैक्टर के ड्राइवर से रुपये लेने को लेकर पीड़ित ट्रैक्टर मालिक ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, खनन विभाग, फारबिसगंज एसडीपीओ, पूर्णिया आइजी व मुख्यमंत्री को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा स्थित अपने खेत से मिट्टी लोड कर ला रहा था. जहां फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा सड़क पर पुल के समीप फुलकाहा पुलिस के कर्मियों सिविल वर्दी में ट्रैक्टर रोककर मिट्टी लोड ट्रैक्टर ट्राली फुलकाहा पुलिस थाना लायी. वहां ड्राइवर इकरामूल हक से नकद तीन हजार रुपये व मोबाइल से एक दुकानदार के नंबर पर 3600 रुपये ट्रांसफर करा लिया. मामले को लेकर ट्रैक्टर मालिक नरपतगंज के पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी शमशेर आलम ने विभाग के वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर जांच व उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि फुलकाहा थाना पुलिस सिविल ड्रेस में आकर मेरे खेत की मिट्टी लदे ट्रैक्टर को जबरन थाने ले गयी. रंगदारी के रूप में ड्राइवर से रास्ते में रुपये की उगाही कर ली गयी. ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि ट्रैक्टर अपने खेत से मिट्टी लेकर मानिकपुर के निकट जहां वर्तमान में मेरे दुकान के समीप 10 केवी ट्रांसफार्मर लगाया जाना है. वहां मिट्टी भरने के लिए ले जा रहा था. इस दौरान अचानक बाइक से आकर मेरे ट्रैक्टर को रोक लिया. वहीं थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें