20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एबीसी नहर में डूबने से युवक की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

19- प्रतिनिधि, सिमराहा

सिमराहा थाना क्षेत्र होकर गुजरने वाली एबीसी नहर में सिमराहा कॉलोनी मिश्ररिया पुल के समीप पानी में डूबने से 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की है. मृतक की पहचान हलहलिया पंचायत के सिमराहा कॉलोनी वार्ड संख्या 13 निवासी स्व राजेंद्र मल्लिक का पुत्र गोलू कुमार मल्लिक है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जाता है कि एक लड़की नहर में कूद गयी. जिसे वहां पर टहल रहे चार युवक ने देखा तो डूबी लड़की को बचाने के लिए सभी चारों युवक नहर में कूद गये. लड़की को पानी से तो बचा लिया पर उसमें से गोलू कुमार मल्लिक गहरे पानी में चला गया. नहर में डूबे युवक गोलू कुमार मल्लिक की तलाश की जाने लगी. उसके बाद एसडीआरएफ ने घंटों मशक्कत बाद डूबे युवक गोलू कुमार मल्लिक का शव को पानी से बाहर निकाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि पानी से सुरक्षित निकली गयी लड़की फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा वार्ड संख्या 10 की है. किशोर की माता मो लीला देवी की चीख पुकार से माहौल काफी गमगीन हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, एसआई मनीष कुमार यादव, आनंद तिवारी आदि मौजूद थे.

———-

तीन वारंटी गिरफ्तार

सिमराहा. सिमराहा थाना पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी में पछियारी झिरवा निवासी लक्ष्मण साह, धनगामा निवासी महानंद यादव व गिरानंद ऋषिदेव गांव मिर्जापुर खोपड़िया शामिल हैं. तीनों गिरफ्तार वारंटियों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel