भीड़ बढ़ने से बदहाल हुई व्यवस्थापुरुषों की भीड़ में पिसती रही महिला अभ्यर्थी बैरिकेड के अंदर दिन भर लगी रही समर्थकों की भीड़ फोटो: 17-पुरुषों के बीच दबी महिला अभ्यर्थी रानीगंज. नाम निर्देशन को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थी व समर्थकों की भीड़ प्रखंड परिसर में उमड़ आयी. इससे प्रखंड चौक पर जहां दिन भर यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. वहीं नाम निर्देशन स्थल पर दिन भर अफरा-तफरी मचती रही. कभी बल पूर्वक तो कभी मान-मनोव्वल के साथ भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास हो रहा था. लेकिन समुचित सुविधा का अभाव व चिलचिलाती धूप के असर से अभ्यर्थी व प्रस्तावक का सब्र टूटने लगता था. रह-रह कर निर्धारित काउंटर पर लगे कतार में धक्का मुक्की स्थिति बनी रही. खास कर महिला अभ्यर्थी दिन भर पुरुषों की भीड़ में पिसती रही. जानकारी अनुसार शुक्रवार को मुखिया पद के लिए 138, सरपंच पद के लिए 85 व पंसस पद के लिए 64 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. कुल मिला कर अब तक मुखिया पद के लिए कुल 236, सरपंच पद के लिए 126 व पंसस पद के लिए कुल 145 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये हैं. पिछले चार दिनों में सभी पदों पर सबसे अधिक नामांकन शुक्रवार को किया गया है.
भीड़ बढ़ने से बदहाल हुई व्यवस्था
भीड़ बढ़ने से बदहाल हुई व्यवस्थापुरुषों की भीड़ में पिसती रही महिला अभ्यर्थी बैरिकेड के अंदर दिन भर लगी रही समर्थकों की भीड़ फोटो: 17-पुरुषों के बीच दबी महिला अभ्यर्थी रानीगंज. नाम निर्देशन को लेकर शुक्रवार को अभ्यर्थी व समर्थकों की भीड़ प्रखंड परिसर में उमड़ आयी. इससे प्रखंड चौक पर जहां दिन भर यातायात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement