बकरी पालन से संवर सकती है तकदीर : सावन फोटो 8 केएसएन 3बैठक को संबोधित करते नाबार्ड के डीडीएम सावन प्रकाश व अन्य.प्रतिनिधि 4 बहादुरगंजनाबार्ड प्रायोजित सूक्ष्म उद्यम विकास के तहत बकरी पालन प्रोत्साहन पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपानी हाट परिसर में सक्षम बकरी उत्पादक कलि के सदस्यों का 13 दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम सावन प्रकाश व यूबीजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक शोएब अख्तर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. संपूर्ण क्रांति सेवा संस्थान की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में यूबीजीबी के वित्तीय सलाहकार वसी अहमद, कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डा केएम सिंह, डा रत्नेश चौधरी के अलावे संपूर्ण क्रांति सेवा के सचिव मनोज कुमार व समन्वयक रघुवर शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर नाबार्ड के डीडीएम सावन प्रकाश ने कहा कि सूक्ष्म विकास के तहत महिलाओं को बकरी पालन के जरिये आत्म निर्भर बनाना ही इस प्रशिक्षण का असली लक्ष्य है. इससे पहले नाबार्ड की पहल पर प्रशिक्षण में भाग ले रहे प्रशिक्षुओं को संयुक्त देयता समूह के माध्यम से बकरी पालन के नाम पर बैंकों द्वारा समुचित ऋण मुहैया करवाया जायेगा. जरूरत है बकरी पालन कंपनी लिमिटेड के सदस्य भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से जबरदस्त पूर्ण रूप से आत्म निर्भर बने.इससे पहलू यूबीजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक शोएब अख्तर ने बताया कि जल्द से जल्द प्रशिक्षुओं को जरूरतमंद ऋण की उपलब्धता हो सके, बैंक आपकी सेवा हेतु तत्पर है. मौके पर यूबीजीबी के वित्तीय सलाहकार वशी अहमद व कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डा केएम सिंह ने भी कार्यशाला सह प्रशिक्षण में शिरकत कर हे सभी प्रशिक्षुओं को योजना के लक्ष्य व उपलब्धि से अवगत करवाया एवं बेहतर भविष्य की कामना की. इससे पहले आयोजक संपूर्ण क्रांति सेवा संस्थान के सचिव मनोज कुमार व समन्वयक रघुवर शर्मा ने आगंतुक अतिथियों को मंचच पर बुके प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया एवं कार्यशाला के लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में ठोस संकल्प भी दोहराये.
BREAKING NEWS
बकरी पालन से संवर सकती है तकदीर : सावन
बकरी पालन से संवर सकती है तकदीर : सावन फोटो 8 केएसएन 3बैठक को संबोधित करते नाबार्ड के डीडीएम सावन प्रकाश व अन्य.प्रतिनिधि 4 बहादुरगंजनाबार्ड प्रायोजित सूक्ष्म उद्यम विकास के तहत बकरी पालन प्रोत्साहन पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपानी हाट परिसर में सक्षम बकरी उत्पादक कलि के सदस्यों का 13 दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement