-1-प्रतिनिधि, जोकीहाट ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल अररिया द्वारा आखिरकार जोकीहाट प्रखंड में 28 सडकों के निर्माण की हरी झंडी मिल गयी है. जोकीहाट विधायक सह पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उनके क्षेत्र के साथ पक्षपात करते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति नहीं दी गई थी. जबकि सिकटी, फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज विधानसभा में सभी सडकों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई थी. जोकीहाट विधानसभा के साथ अनदेखी की गयी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान अररिया पहुंचने पर विधायकों के साथ हुई मुख्यमंत्री की. बैठक में उन्होंने जोकीहाट विधानसभा के साथ भेदभाव का मुद्दा उठाते हुये मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की थी. जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया व विभागीय पदाधिकारियों को सड़क स्वीकृति के निर्देश दिये. परिणाम स्वरूप जोकीहाट में 28 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी. विधायक ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि 28 सड़कों की कुल लंबाई 91 किलोमीटर होगी. इन सडकों के निर्माण की लागत करीब सौ करोड़ रुपये होगी. जिन सड़कों के निर्माण की हरी झंडी मिली है. उनमें सबसे अहम सड़क तारण चौक से पलासी का बलुआ पथ है. इसके अलावा मटियारी पंचायत के सिंगारमोहिनी गांव से परमानपुर घाट तक, महलगांव केलाबाड़ी से मसुरिया गांव तक है. टेकनी भेभड़ा पीएमजीएसवाई भेभड़ा से हनुमान मंदिर पेचैली सड़क है. महलगांव खाता घाट पारा टोला से टेकनी पारा टोला, उखवा से डुमरी टोला, भंसिया चौक से बडी़ उदा जैसी 28 सड़कों का निर्माण कार्य का जल्द शुभारंभ होगा. उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से जोकीहाट विधानसभा में विकास की गति तेज होगी साथ साथ लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान आदि ने भी सडकों के निर्माण की स्वीकृति पर खुशी व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है