-14- प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज थाना के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार को ट्रक सहित 1858 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया. वहीं मौके पर से खलासी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं चालक व तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार खलासी में असम के थोपड़ी जिले के चापर थाना क्षेत्र के रंगामाटी निवासी नूरुद्दीन शेख पिता असगर शेख बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार बुधवार को चालक, खलासी सहित तस्कर के द्वारा ट्रक संख्या एएस 26 एसी 0468 से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लोडकर असम से सुपौल की ओर जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना आधार पर नरपतगंज थाना पुलिस ने नरपतगंज थाना के सामने वाहन जांच अभियान चलाया. इसी क्रम में ट्रक पर भूसी के अंदर छुपा कर रखे शराब लेकर चालक भाग निकला. लेकिन पुलिस ने पीछा किया. जहां बस स्टैंड के समीप चालक व खलासी सहित तस्कर ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. जबकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नरपतगंज बाजार से भाग रहे खलासी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद थाना लाकर ट्रक का तलाशी ली गई. जिसमें 1858 लीटर अंग्रेजी व बीयर बरामद किया गया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि ट्रक पर लोड 1858 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार खलासी को प्राथमिकी दर्ज के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है