परवाहा. रविवार की देर रात्रि रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि देर रात्रि दारोगा अभिषेक कुमार,सुरेन्द्र कुमार सहित पुलिस बल के साथ गश्ती में भ्रमणशील थे. इस क्रम में सूचना मिली कि स्मैक कारोबारी गुजरने वाला है. जैसे हीं रानीगंज स्थित सरवाहा पुल के समीप पहुंचे तो देखे कि एक युवक पुलिस को देखते हीं भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 28 पुड़िया स्मैक, 500 एमएल बीयर, एक मोबाइल व सात हजार रुपये बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी अशोक पोद्दार पिता स्व जनार्दन पोद्दार बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी को प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

