अररिया. शराब पीने के आरोप में अलग अलग जगहों से 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि विस चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग द्वारा जिले में लगातर छापामारी व जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में जोगबनी जांच चौकी, अररिया के बिंद टोला, फारबिसगंज के ढोलबज्जा गोलाबाड़ी व रानीगंज के हसनपुर, हांसा से नशे के हालात में 17 व्यक्ति को पकड़ा गया. उन सभी का चिकित्सकीय जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में मद्यनिषेध विभाग के पुअनि पुजा कुमारी, सअनी अनिल कुमार, अजय कुमार, मुन्ना सिंह, पप्पू कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य उत्पाद पुलिस शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

