अररिया : फारबिसगंज की ओर से पूर्णिया की ओर जा रहे एक ट्रक पर लदे 10 मवेशी को ट्रक सहित नगर थाना पुलिस ने पकड़ा. गुरुवार सुबह नगर थाना पुलिस रात्रि गश्ती से वापस लौट रही थी. इस बीच देखा कि फारबिसगंज की ओर से एक ट्रक बीआर 38 जी 9209 आ रहा है. संदेह के आधार पर उस ट्रक को बस अड्डे के पास रोका गया. उस ट्रक पर मवेशी लदा था. चालक से मवेशियों के वैध कागज मांगे गये.
Advertisement
ट्रक पर लोड 10 मवेशी पकड़े
अररिया : फारबिसगंज की ओर से पूर्णिया की ओर जा रहे एक ट्रक पर लदे 10 मवेशी को ट्रक सहित नगर थाना पुलिस ने पकड़ा. गुरुवार सुबह नगर थाना पुलिस रात्रि गश्ती से वापस लौट रही थी. इस बीच देखा कि फारबिसगंज की ओर से एक ट्रक बीआर 38 जी 9209 आ रहा है. संदेह […]
चालक कोई कागज नहीं दे पाया, तब मवेशी लदे ट्रक को थाना लाया गया. ट्रक पर 10 मवेशी लोड थे. इस बाबत थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम की धारा सहित अन्य धाराओं में कांड अंकित किया जा रहा है. ट्रक चालक को नामजद किया जा रहा है. ट्रक चालक से पूछताछ भी की जा रही है. अनुसंधान में सामने आयेगा कि यह मवेशी कहां से कहां ले जाया जा रहा था.
वारंटी गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश
सिमराहा. पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम फिरोज उर्फ अहमद है. वह पोठिया का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि कोर्ट द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध पुर्व से ही वारंट निर्गत था. पिछले कुछ दिनों से सिमराहा थाना पुलिस को अहमद की तलाश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement