अररिया : नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को देखकर बाइक सवार दो अपराधी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. दोनों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गयी. मामले को लेकर दो अलग-अलग कांड दर्ज किया गया.
Advertisement
शहर में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटना का नगर थानाध्यक्ष ने सफलतापूर्वक किया उद्भेदन
अररिया : नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को देखकर बाइक सवार दो अपराधी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. दोनों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गयी. मामले को लेकर दो अलग-अलग कांड दर्ज […]
गुरुवार को बताया गया कि नगर थाना पुलिस संध्या गश्ती में थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस गाड़ी को देखकर बाइक लेकर चंद्रा चौक की ओर भगाने लगे. घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया. बाइक का कोई कागजात नहीं दिखाने पर बाइक बीआर 38 ई 1941 को जब्त कर थाना लाया.
बाइकसवार गौरव कुमार ऋषिदेव, रोहित ऋषिदेव को थाना लाया. दोनों शहर के ओमनगर वार्ड सात के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकारी. दोनों की निशानदेही पर एपीएस स्कूल के पीछे एक मकान में छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक बरामद की गयी. इसमें एक ग्लैमर, दूसरी पैसन प्रो तीसरी सुपर स्पलेंडर है.
गिरफ्तार अपराधियों ने अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, नगर थाना अध्यक्ष किंग कुंदन रात्रि गश्ती में निकलकर अररिया के रानीगंज बस पड़ाव पहुंचे तो देखा कि एक बाइक के पास तीन युवक खड़े हैं. थाना अध्यक्ष ने संदेह के आधार पर पूछताछ कर बाइक की डिक्की की जांच की.
डिक्की से एक थ्री नट, तीन कारतूस, लोहे का रॉड, तीन एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद किये. मौके से तीनों को थाना अध्यक्ष किंग कुंदन ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में मो मुजाहिद, बुधेस्वरी रामपुर का रहनेवाला है. जाहिद हुसैन, चांदभाग मदनपुर का तो फैजान खरहर गांव का है. तीनों ओपी बैरगाछी का रहनेवाला है. बताया गया कि ये तीनों कहीं आपराधिक घटना को अंजाम देने के निकले थे. मौके पर नगर थाना अध्यक्ष किंग कुंदन मौजूद थे.
छह बोतल कफ सिरफ के साथ एक गिरफ्तार
अररिया . नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को गश्ती के दौरान एक साइकिल रिपेयरिंग दुकान से छह बोतल कफ सिरफ बरामद किया. मौके पर दुकान मालिक जागीर बस्ती निवासी मो निजाम को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में पुलिस जुट गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement