फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड में आई बाढ़ के बाद सैकड़ों एकड़ में लगी फसलों की बर्बादी हुई. किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या धान के बिचड़े की है. प्रखंड के पूर्वी इलाकों में किसान धान रोपनी कर चुके थे, लेकिन बाढ़ आने के बाद सब बर्बाद हो चुका है. फसल बर्बादी के आकलन को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने विभिन्न पंचायतों का दौरा कर फसल बर्बाद कर आकलन का कार्य शुरू कर दिया है.
Advertisement
कृषि विभाग ने शुरू किया फसल क्षति का सर्वेक्षण
फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड में आई बाढ़ के बाद सैकड़ों एकड़ में लगी फसलों की बर्बादी हुई. किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या धान के बिचड़े की है. प्रखंड के पूर्वी इलाकों में किसान धान रोपनी कर चुके थे, लेकिन बाढ़ आने के बाद सब बर्बाद हो चुका है. फसल बर्बादी के आकलन को लेकर […]
इस मौके पर किसान को-ऑर्डिनेटर सुशील कुमार व संदीप कुमार आदि ने बताया कि प्रखंड की हलहलिया, आरटी मोहन, औराही पूरब और पश्चिम समेत आधा दर्जन पंचायतों में किसानों के खेतों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा सर्वेक्षण के बाद सभी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जायेगी.
उन्होंने कहा किसानों को दोबारा धान के खेतों में बिचड़ा लगाने की सलाह दी गयी है. सर्वेक्षण टीम ने किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी और समय पर खेती की प्लानिंग करने की सलाह दी. इस मौके पर किसानों ने बताया की उन लोगों के पास सबसे अधिक समस्या धान के बिचड़ा का है पानी में सब बह गया है. दोबारा खेतों में बिचड़ा लगाने के लिए नहीं बचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement