फारबिसगंज : सवारी बन कर फारबिसगंज में बथानाहा के लिए एक ऑटो पर सवार हुए दो अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक को नशीला पदार्थ खिला कर उसे सड़क किनारे फेंक दिया. अपराधी ऑटो सहित चालक का अन्य सामान लेकर फरार हो गये. मामला गुरुवार को प्रकाश में आया. परिजनों ने इलाज के लिए ऑटो चालक को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है.
नशीला पदार्थ खिला अपराधियों ने ऑटो चालक को सड़क किनारे फेंका, वाहन लेकर हुआ फरार
फारबिसगंज : सवारी बन कर फारबिसगंज में बथानाहा के लिए एक ऑटो पर सवार हुए दो अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक को नशीला पदार्थ खिला कर उसे सड़क किनारे फेंक दिया. अपराधी ऑटो सहित चालक का अन्य सामान लेकर फरार हो गये. मामला गुरुवार को प्रकाश में आया. परिजनों ने इलाज के लिए ऑटो चालक […]
ऑटो चालक प्रमोद कुमार राम पिता गोपाल राम रिफ्यूजी कॉलनी वार्ड संख्या ग्यारह मझुआ का रहने वाला है. ऑटो चालक ने बताया कि बथनाहा के बाद की घटना उन्हें याद नहीं. होश आने पर वह खुद को सड़क किनारे लावारिश हालत में पाया. ऑटो, कीमती मोबाइल व बारह सौ रुपये नगद लेकर अज्ञात व्यक्ति फरार हो चुका था. थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने कहा कि घटना फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है. मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement