फारबिसगंज : महेश नवमी के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुरबारी मंदिर परिसर में स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल व माहेश्वरी सभा व युवा संगठन की आरे से रुद्र अभिषेक व पूजा अर्चना की गयी. मौके पर महेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष सुशील सोमानी व उनकी धर्मपत्नी बेटे, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता लड्ढा ने बताया कि महेश नवमी महेश्वरी समाज का प्रमुख त्योहार है. यह ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. बताया कि महेश्वरी समाज की उत्पत्ति भगवान शिव के वरदान स्वरूप मनायी जाती है.
Advertisement
माहेश्वरी महिला मंडल ने किया रुद्राभिषेक
फारबिसगंज : महेश नवमी के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुरबारी मंदिर परिसर में स्थानीय माहेश्वरी महिला मंडल व माहेश्वरी सभा व युवा संगठन की आरे से रुद्र अभिषेक व पूजा अर्चना की गयी. मौके पर महेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष सुशील सोमानी व उनकी धर्मपत्नी बेटे, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता लड्ढा ने […]
महेश नवमी के दिन ही देवादिदेव शिव जगत जननी मां पार्वती की आराधना की जाती है. यह दिन में ऐसी समुदाय के लिए बहुत ही धार्मिक महोत होता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार माहेश्वरी समाज के पूर्वज क्षत्रिय वंश के थे. शिकार के दौरान वे ऋषियों के श्राप से ग्रसित हुए तब इस दिन भगवान शिव ने उन्हें शाप से मुक्त कराकर पूर्वजों की रक्षा की.
उन्होंने इन हिंसा छोड़कर और अहिंसा का मार्ग बताया. वहीं सचिव अशोक खेमानी ने बताया की आज से पूजा अर्चना की गयी है. 16 जून को संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. यह कार्यक्रम श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में होगा. इस दौरान जहां स्थानीय व बाहर से आये कलाकारों व भक्तों के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी. वहीं कार्यक्रम के समापन पर महाभोग का प्रसाद भी लगेगा.
इस मौके पर मुख्य रूप से पवन सोनी, राजू लखोटिया, राज कुमार लढ़ा, राजेश बियानी, राजू बहती, अरविन्द लखोटिया, दिलीप खेमानी, मुकेश लखोटिया, आशीष खेमानी सुरेश राठी, जगदीश सोनी, श्याम सोमानी, पुनीत बहती, पवन सोनी, गणेश बहाती, रामोतार लखोटिया, भवर लाल सोनी, खेमराज सोनी, शंकर माहेश्वरी, संगीता बाहेती, शांति देवी लखोटिया, सुनीता लखोटिया, नीलम लखोटिया, सीमा लखोटिया, मंजू मुंद्रा, आरती मारू, रेणु सोनी, गायत्री सोनी, सावित्री बियाणी, सारिका बियाणी, रजनी बियाणी, बिमला सोमानी, जयश्री राठी, समता खेमानी, सरिता काबरा, सुशीला राठी व पूनम राठी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement