भरगामा : महथावा बाजार से जगता हाट होते हुए रानीगंज जाने वाली सड़क काफी बदहाल हो गयी है. बीस किलोमीटर लंबी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. इस कारण हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
Advertisement
महथावा-रानीगंज सड़क में 20 फीट की लंबी सुरंग
भरगामा : महथावा बाजार से जगता हाट होते हुए रानीगंज जाने वाली सड़क काफी बदहाल हो गयी है. बीस किलोमीटर लंबी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. इस कारण हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना […]
भरगामा प्रखंड के सीमरवनी बाजार, महथावा बाजार, शेखपुरा व गजवी शंकरपुर आदि गावों के लोगों को भरगामा होकर रानीगंज जाने में 30 किलोमीटर सफर करना पड़ता है. जबकि जगता सड़क होकर महज 20 किमी की दूरी तय कर ही लोग रानीगंज पहुंच जाते हैं. सड़क निर्माण के बाद करीब दस वर्ष से इस सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई है.
कई जगह हो गये हैं रेन कट
इस सड़क में कई जगहों पर रेन कट हो गया है. खरसाही भगवती स्थान से लगभग एक किमी पहले सड़क में साइफन पुल के पास रेनकट के कारण सड़क में सुरंग बन गयी है. इस कारण यह जगह डेंजर जोन बन गया है. इस पुल के दक्षिणी भाग में रेन कट के कारण करीब 20 फीट लंबा तथा 10 फीट गहरा सुरंगनुमा गड्ढा बन गया है.
रोड की बदहाली से परेशान हैं ग्रामीण
बाईपास सड़क के नाम से चर्चित इस सड़क की बदहाली के कारण इलाके के ग्रामीण परेशान हैं. स्थानीय ग्रामीण श्याम नायक, युवा नेता बबलू रजक, अरविन्द नायक, भिखारी यादव, पैक्स अध्यक्ष सुशील मंडल, अजय नायक, संजय प्रधान, विजय नायक व योगानंद यादव तथा मुन्ना यादव आदि ने बताया कि जगता हाट इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण हाट है. यहां दूरदराज के लोग खरीदारी करने पहुचते हैं. इसके अलावा भरगामा प्रखंड के आधा दर्जन गावों के लोगों के रानीगंज जाने का सबसे नजदीकी सड़क मार्ग यही है. इस सड़क की सरकार को जल्द से जल्द मरम्मत करा देनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement