Advertisement
168 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार, एक बिना नंबर की अॉल्टो कार जब्त
अररिया : उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार सुबह 168 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया. शराब लदी कार को भी मौके पर जब्त किया गया. यह शराब पश्चिम बंगाल के दालकोला में लोड की गयी थी. शराब मधेपुरा ले जायी जानी थी. लेकिन, उत्पाद विभाग की टीम ने कार का […]
अररिया : उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार सुबह 168 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया. शराब लदी कार को भी मौके पर जब्त किया गया. यह शराब पश्चिम बंगाल के दालकोला में लोड की गयी थी. शराब मधेपुरा ले जायी जानी थी. लेकिन, उत्पाद विभाग की टीम ने कार का पीछा कर उसे जीरोमाइल अररिया में पकड़ लिया.
इस दौरान शराब तस्करों ने विभागीय गाड़ी में दो बार टक्कर भी मारी. इससे विभागीय वाहन को क्षति पहुंची है. जानकारी के मुताबिक उत्पाद अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शराब लदी एक कार जोकीहाट से अररिया की ओर निकली है. सूचना मिलते ही अन्य कर्मियों को लेकर जीरोमाइल में वाहन जांच शुरू की.
इसी दौरान बिना नंबर की एक अल्टो कार, जिसपर शराब लोड थी तेज गति से आयी. फिर कार चालक कार लेकर भागने लगा. विभागीय वाहन से पीछा करने पर दो बार विभागीय बाहन में कारसवार ने टक्कर मार दी. किसी तरह वाहन को कब्जे में लिया गया. जब कार की जांच की गयी तो कार से 750 एमएल की 168 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. मौके से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. कार को जब्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement