अररिया : जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता के स्थानांतरण के बाद एक बार फिर विभागीय स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता के पास स्थापना माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता का प्रभार था. उनके स्थानांतरण के पश्चात डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने डीपीओ बालेश्वर प्रसाद को स्थापना का प्रभार सौंपा है.
Advertisement
डीपीओ व बीइओ की कमी से विभागीय कार्य हो रहा प्रभावित
अररिया : जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता के स्थानांतरण के बाद एक बार फिर विभागीय स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता के पास स्थापना माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता का प्रभार था. उनके स्थानांतरण के पश्चात डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने डीपीओ बालेश्वर प्रसाद को स्थापना […]
डीपीओ बालेश्वर प्रसाद पूर्व से समग्र शिक्षा अभियान व योजना व लेखा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. डीपीओ चंद्रप्रकाश को माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उनके पास पूर्व से जिला मध्याह्न भोजन योजना का कार्यभार था.
जिला शिक्षा कार्यालय में डीपीओ व बीइओ की घोर कमी है. जिला शिक्षा कार्यालय में डीपीओ के पांच सृजित पद हैं. इसके अलावा जिले के सभी नौ प्रखंडों में बीईओ का पद सृजित है. वर्तमान में जिला शिक्षा कार्यालय में महज दो डीपीओ कार्यरत हैं. वहीं नौ की जगह महज एक बीईओ ही कार्यरत हैं. पूर्व में तीन बीईओ जिले में कार्यरत थे.
इसमें बीईओ के दो पद पदोन्नति के कारण रिक्त हो गये हैं. इसके बाद एक ही बीईओ कार्यरत रह गये हैं. हालांकि हाल ही में तीन कार्यक्रम पदाधिकारी का पदस्थापना जिला शिक्षा कार्यालय में हुआ है. शिक्षा विभाग में डीपीओ व बीईओ की कमी को लेकर डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व निदेशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र प्रेषित किया है. डीपीओ व बीईओ की कमी के कारण विभागीय कार्य प्रभावित होने की बात संबंधित पत्र कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement