Advertisement
29 किमी लंबी बनेगी सड़क, जोड़ेगी नेपाल से कनेक्शन
अररिया : अररिया, बैरगाछी, मदनपुर के लाखों लोगों का अरमान अब पूरा होने जा रहा है. वर्षों से जर्जर पड़ी इस सड़क का शिलान्यास की तिथि मुकर्रर हो गयी है. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता घनश्याम मंडल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इस सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पथ निर्माण मंत्री के […]
अररिया : अररिया, बैरगाछी, मदनपुर के लाखों लोगों का अरमान अब पूरा होने जा रहा है. वर्षों से जर्जर पड़ी इस सड़क का शिलान्यास की तिथि मुकर्रर हो गयी है. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता घनश्याम मंडल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इस सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पथ निर्माण मंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा. ज्ञात हो कि सड़क की निविदा की प्रक्रिया अभी एक सप्ताह पूर्व ही क्लियर हुआ था.
कार्य का निविदा भागलपुर के श्री राम इंटरप्राइजेज को मिला है. कार्य को लेकर विभाग कितना संजीदा है कि इस कार्य का कार्यादेश तीन दिनों के अंदर ही एजेंसी को दिया गया, जिसका शिलान्यास खुद मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री नंद किशोर यादव करेंगे. स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल से मिली जानकारी के अनुसार उनके अथक प्रयास से यह सड़क अब जल्द ही लोगों के लिए मूर्त रूप लेगा,
जिसका शिलान्यास कार्यक्रम सिकटी प्रखंड के पहाड़ा चौक पर आयोजित किया जायेगा. बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अलावा आम लोगों की उपस्थित भी रहेगी. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता श्री मंडल ने बताया कि वे इस कार्यक्रम के लिए ही पटना जा रहे हैं. उनके स्थान पर कनीय अभियंता वहां मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement