17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ ने शिक्षिका की सेवा समाप्ति का दिया निर्देश

अररिया : अररिया प्रखंड के प्राथमिकी विद्यालय मुड़बल्ला के शिक्षिका सीमा असद के विरुद्ध कार्यवाही करने को लेकर डीपीओ स्थापना ने पंचायत सचिव सह ग्राम पंचायत सदस्य नियोजन इकाई, हड़ियाबारा को पत्र निर्गत कर सेवा समाप्ति करने का निर्देश दिया है. डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता ने पंचायत सचिव सह सदस्य नियोजन इकाई हड़ियाबारा को […]

अररिया : अररिया प्रखंड के प्राथमिकी विद्यालय मुड़बल्ला के शिक्षिका सीमा असद के विरुद्ध कार्यवाही करने को लेकर डीपीओ स्थापना ने पंचायत सचिव सह ग्राम पंचायत सदस्य नियोजन इकाई, हड़ियाबारा को पत्र निर्गत कर सेवा समाप्ति करने का निर्देश दिया है.

डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता ने पंचायत सचिव सह सदस्य नियोजन इकाई हड़ियाबारा को पत्र निर्गत कर कहा है कि पंचायत शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय मुड़बल्ला दक्षिण, जिलास्तरीय व पदाधिकारियों के निरीक्षण में प्राय: अनुपस्थित पायी गयी है. सीआरसीसी का 10 जनवरी 19 का प्रतिवेदन में कहा गया है कि सीमा असद 23 दिसंबर से नौ जनवरी तक बिना सूचना अनुपस्थित पायी गयी.

डीइओ द्वारा सात अप्रैल 18 के प्रतिवेदन में स्पष्ट है कि सीमा असद विद्यालय से अनुपस्थित रहती है तथा उनका हस्ताक्षर फर्जी तरीके से बनाया जाता है. इसके अलावा डीपीओ एसएसए के निरीक्षण में माह अगस्त 2018 में संबंधित शिक्षिका लगातार अनुपस्थित पायी गयी. डीपीओ स्थापना के माह दिसंबर 2018 के निरीक्षण में अनवरत अनुपस्थित पायी गयी है.

डीपीओ स्थापना ने स्पष्ट किया है कि संबंधित शिक्षिका महज खानापूर्ति के लिए नियोजित हुई है. विद्यालय संचालन व पठन-पाठन के दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. उन्होंने निर्गत पत्र में कहा है कि तथ्यों के अवलोकन से स्पष्ट है कि संबंधित शिक्षिका कभी विद्यालय नहीं आती तथा स्थानीय दवाब बनाकर फर्जी हाजिरी भी दर्ज करा लेती है. डीपीओ स्थापना श्री गुप्ता ने बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 व समय-समय पर संशोधित नियमावली के आलोक में यथोचित विभागीय निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर सेवा समाप्ति की कार्रवाई प्रारंभ करने का दिया निर्देश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें