10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनकी पिता ने अपने दो बेटों को बंद कमरे में पहले जमकर पीटा, फिर जिंदा जलाने का किया प्रयास

अररिया : बिहार के अररिया में रानीगंज क्षेत्र के पचीरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 कमलपुर गांव में सोमवार को एक पिता ने अपने ही दो पुत्रों को घर में बंद कर आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं घर में आग लगाने से पहले आरोपी पिता ने दोनों बालकों के साथ गंभीर रूप […]

अररिया : बिहार के अररिया में रानीगंज क्षेत्र के पचीरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 कमलपुर गांव में सोमवार को एक पिता ने अपने ही दो पुत्रों को घर में बंद कर आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं घर में आग लगाने से पहले आरोपी पिता ने दोनों बालकों के साथ गंभीर रूप से मारपीट भी किया. ग्रामीणों की तत्परता से आग में झुलस रहे दोनों बालक घर से सुरक्षित बाहर निकला जा सका.

वहीं ग्रामीणों ने पिता को पकड़ कर रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया. घटना को लेकर घायल बालक के नाना स्थानीय निवासी लक्ष्मण बहरदार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. जानकारी अनुसार कटिहार जिला के मनिहारी थाना अंतर्गत काटाकोस गांव निवासी दीपक बहरदार विवाह के कुछ वर्षों बाद से ही कमलपुर स्थित ससुराल के समीप पत्नी रीता देवी, छह वर्षीय पुत्र तुफान कुमार व चार वर्षीय पुत्र सरलू कुमार के साथ स्थायी तौर पर बस गये थे.

परिजनों की माने तो मानसिक रूप से कमजोर दीपक गांव में ही राज मिस्त्री का काम करते हुए परिवार की परवरिश में लगा था. इस बीच हमेशा किसी न किसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद की स्थिति बनी रही. सोमवार को सुबह में भी दीपक ने पत्नी रीता के साथ मारपीट किया था. पति की मार खाकर रीता घर में दोनों पुत्र को छोड़ कर बहियार धान काटने चली गयी. इसी बीच दीपक ने अपने ही दोनों पुत्र तुफान व सरलू के साथ न केवल गंभीर रूप से मारपीट किया. बल्कि, घर में दोनों बच्चों को बंद कर व ट्रंक में केरोसिन डाल कर सब कुछ जला देने का प्रयास किया.

घर में झुलस रहे बच्चों की चीख सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. ग्रामीणों ने कथित सनकी पिता को अपने कब्जे में लेने के बाद किवाड़ तोड़ कर दोनों बच्चों को घर से बाहर निकाला. बाद में दीपक को सूचना पर पहुंची रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले को लेकर मंगलवार को कांड संख्या 406/18 दर्ज किया गया. वहीं घायल दोनों बालकों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में किया गया. बहरहाल इस घटना से सभी हतप्रभ है.

ये भी पढ़ें… ऑटोचालककी गला रेतकर निर्मम हत्या, सिर अपने साथ ले गये अपराधी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel