Advertisement
अररिया : 15 दिनों में तीन लोगों की हुई हत्या, गोली लगने से चार घायल
अररिया : इन दिनों पुलिस के सामने अपराधियों हौसला बुलंद है. अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. बीते 15 दिनों में आधा दर्जन घटनों को अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार कर हत्या की. जबकि एक को लगा रेत कर हत्या […]
अररिया : इन दिनों पुलिस के सामने अपराधियों हौसला बुलंद है. अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. बीते 15 दिनों में आधा दर्जन घटनों को अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार कर हत्या की. जबकि एक को लगा रेत कर हत्या कर घटना को अंजाम दिया है.
हालांकि इसमें दो हत्या की मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. जबकि जेई हत्या की मामले को अब तक नहीं सुलझा पाया है. जिले में जेई हत्या की मामले को सुलझाने के लिए फॅरेंसिक टीम व एसआईटी टीम तक गठित की गयी है. फिर भी जेई के हत्यारों का सुराख पता लगाने में पुलिस अब तक विफल है.
जिले में लगातार हो रहे आपराधिक घटना से जिले के लोग सदमे में हैं. लोगों के माने तो इन दिनों पुलिस अपराधिक घटना को अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. जोगबनी में बैखौफ अपराराधियों ने जदयू नेता को गोली मारी. इससे जदयू नेता गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद नरपतगंज से काम कर लौट रहे जेई को शहर के हरियाबाड़ा के समीप गोली मार कर हत्या कर दी.
भरगामा के जयनगर में एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद फारबिसगंज में एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
जबकि शनिवार को कुर्साकांटा में दो नाबालिक ने एक बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी. इधर शनिवार की रात जोगबनी में पिता पुत्र को गोली मारी गयी. इस घटना में पुत्र की मौत हो गयी. पिता इलाजरत है.
18 जून की रात में नरपतगंज से काम कर लौट रहे कनीय अभियता रामविलास महतो को एनएच 57 पर हरियाबाड़ा के समीप एक अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इससे जेई की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जेई की हत्या को सुलझाने के लिए जिले में फॉरेंसिक टीम आयी. इसके अलावा एसआईटी का गठन किया गया. हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस को कोई सुराख नहीं मिल पाया है.
शनिवार को कुर्साकांटा प्रखंड के सोनामनी गोदाम खजुरीबाड़ी गांव में दो नाबालिगों ने मिल कर एक बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक बालक मो मजरूल हक का पुत्र मो आसिफ महज 10 वर्ष का था.
हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से हत्या करने वाले दोनों नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने वाले नबालिग दोनों ने अपने जुर्म को पुलिस के समक्ष स्वीकार कर लिया है. घटना स्थल पर से पुलिस हत्या करने वाले चाकू व अन्य समान को भी बरामद कर लिया है.
जोगवनी में शनिवार की रात पटेल नगर में दोस्तों के बीच हुई विवाद में पटेल नगर निवासी सुरज राय व व उनके पुत्र अमर राम को गोली मार दी.
जिससे पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज नेपाल के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. हालांकि घटना के जानकारी के बादजोगबनी पुलिस ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घटना की तहकिकात के बाद चार लोगों को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
कहते हैं डीआइजी
इस मामले में डीआइजी सोरव कुमार ने बताया कि जिले में जो हत्या हो रही है इसका मुख्य कारण आपसी दुश्मनी है. हालांकि हत्या के मामले में पुलिस उद्भेदन भी कर रही है. जहां तक की जेई हत्या कांड की बात है इसके लिए फॉरेंसिक व एसआईटी टीम गठित किया गया है.
अररिया एसपी को इस मामले को जल्द से जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है. जेई के हत्या करने वाले पकड़ा जाये इसके लिए कई पहलू पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement