27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार कुख्यात अपराधी उसमान उर्फ फिच्चा उर्फ असलम को भेजा गया जेल

कुख्यात अपराधी के खिलाफ फारबिसगंज एवं जोगबनी थाना में दर्ज हैं आपराधिक मामले फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये कुख्यात अपराधी उसमान उर्फ फिच्चा उर्फ असलम, पिता शनीफ उर्फ समीद टप्पू टोला वार्ड संख्या 13 जोगबनी निवासी को गहन पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. बताया जाता […]

कुख्यात अपराधी के खिलाफ फारबिसगंज एवं जोगबनी थाना में दर्ज हैं आपराधिक मामले

फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये कुख्यात अपराधी उसमान उर्फ फिच्चा उर्फ असलम, पिता शनीफ उर्फ समीद टप्पू टोला वार्ड संख्या 13 जोगबनी निवासी को गहन पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. बताया जाता है कि पूछताछ के क्रम में उक्त शातिर अपराधी ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये हैं. बताया जाता है कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के खिलाफ फारबिसगंज व जोगबनी थाना में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं,
जबकि उक्त अपराधी के खिलाफ न्यायालय से भी कई वारंट एवं कुर्की जारी किये गये हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी के खिलाफ लूट, डकैती सहित अन्य आपराधिक मामले के कांड फारबिसगंज थाना में दर्ज हैं. इसमें गोढियारे चौक निवासी किशोर सिंह के घर 03 मई 17 को घटित भीषण लूटकांड संख्या 299/17, विगत 19 जनवरी 18 को बीडीजी गोयल उच्च विद्यालय के पीछे सड़क पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी बबलू कुमार के साथ घटित लूट कांड संख्या 39/18, फारबिसगंज में विगत 12 फरवरी को लूटकांड कि योजना बनाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार होने से संबंधित कांड संख्या 89/18, हरिपुर में व्यवसायी सुनील राम दास के घर 20 जुलाई 17 को घटित डकैती कांड संख्या 559/17 के अलावा डकैती व लूटकांड के प्राथमिकी संख्या 158/10, कांड संख्या 233/09, कांड संख्या 175/03 कांड संख्या 14/13 सहित अन्य मामले दर्ज हैं.
जबकि जोगबनी में हसकोसा के समीप मवेशी व्यापारी के साथ घटित जोगबनी थाना लूट कांड संख्या 18/18 सहित मामले दर्ज हैं. वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि उक्त शातिर अपराधी के खिलाफ माननीय सीजेएम न्यायालय से भी कई वारंट व कुर्की निर्गत थे. इसमें जीआर 1339/09, जीआर 1088/09, जीआर 99/13, जीआर 2776 में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. अपराधी के लिये किये गये छापेमारी में डीएसपी मनोज कुमार के अलावा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि रामदेव यादव, आफताब आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें