मुजफ्फरपुर: इस बार मुजफ्फरपुर से करीब 60 टन आम खाड़ी देशों सहित ब्रिटेन भेजा जायेगा. किसानों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. लखनऊ की एजेंसी यहां से आम का निर्यात करेगी. इसके लिये एजेंसी ने बोचहां, बंदरा, कांटी और मुशहरी के कई आग बगीचों का निरीक्षण किया है. यहां से पांच जून से आम विदेशों में जाना शुरू हो जायेगा. यहां से पहले बंबई और जर्दा आम भेजा जायेगा. इसके बाद मालदह और किशिमभोग आम की आपूर्ति की जायेगी.
पिछले साल की अपेक्षा दोगुना आम भेजा जायेगा
एजेंसी के प्रतिनिधि दीपक मिश्रा ने कहा कि इस बार हमलोग खाड़ी देशों के अलावा ब्रिटेन में भी आम भेजने की तैयारी कर रहे हैं. इस बार पिछले साल की अपेक्षा दोगुना आम भेजा जायेगा. पांच जून से आम का निर्यात शुरू हो जायेगा. यहां से आम पहले लखनऊ भेजा जायेगा, फिर वहां से विदेशों में आपूर्ति की जायेगी. वहीं किसानों ने भी आम के निर्यात होने से आम की अच्छी कीमत मिलने की संभावना जता रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तीन साल से विदेश जा रहा मुजफ्फरपुर का आम
तीन साल से मुजफ्फरपुर का आम विदेशों में जा रहा है. लखनऊ की एजेंसी ही इसका प्रबंधन कर रही है. तीन साल पहले सीमित मात्रा में ही आम वहां स्वाद के लिये भेजे गये थे. लोगों की पसंद के बाद पिछले वर्ष से आम के निर्यात में तेजी आयी है. जिले में कई किसान ऐसे हैं, जिनके लीची के साथ आम का भी बगीचा है. निर्यात में तेजी से इन्हें फायदा होगा. किसान राधारमण और बबलू शाही ने कहा कि लीची के बाद अब आम का भी डिमांड आ रहा है. इससे किसानों को भी फायदा होगा. दो साल पहले जब ट्रॉयल के तौर पर यहां का आम बाहर गया था तो लोगेां ने काफी पसंद किया और उसकी डिमांड की. इस बार हमलोग एजेंसी के माध्यम से मांग के अनुसार आम का कारोबार करेंगे.