21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सवा करोड़ की शराब पर चला रोडरोलर

शराबबंदी : अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 30 हजार विदेशी शराब की बोतलें की गयीं नष्ट पटना : सोमवार को छापेमारी के दौरान तीसरे चरण में जब्त की गयी 12,677 लीटर विदेशी शराब की 30 हजार बोतलों को नष्ट िकया गया. अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के तहत खगौल स्थित लखनी बिगहा बीएसएल […]

शराबबंदी : अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 30 हजार विदेशी शराब की बोतलें की गयीं नष्ट
पटना : सोमवार को छापेमारी के दौरान तीसरे चरण में जब्त की गयी 12,677 लीटर विदेशी शराब की 30 हजार बोतलों को नष्ट िकया गया. अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के तहत खगौल स्थित लखनी बिगहा बीएसएल शराब गोदाम में बोतलों पर रोडरोलर चलाया गया.
पटना के डीएम एसके अग्रवाल की देखरेख में पूरी कार्रवाई की गयी. मौके पर पटना के डीएम अग्रवाल, दानापुर के एसडीओ संजीव कुमार, पटना ग्रामीण के एसपी एलएन प्रसाद, फुलवारीशरीफ के एएसपी रमेश कुमार, सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार, खगौल के थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, दानापुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
एक सप्ताह बाद फिर नष्ट होगी खेप : डीएम ने बताया कि पकड़ी गयी शराब की कीमत करीब सवा करोड़ से अधिक है. इसमें दीदारगंज थाने में पकड़ी गयीं 5628 व आर्थिक अपराध शाखा द्वारा बक्सर से पकड़ी गयीं 4740 बोतलें और मुजफ्फरपुर में पकड़ी गयीं 15,822 व 3060 बोतलें शामिल हैं. उहोंने कहा कि एक सप्ताह में चौथे चरण की छापेमारी में पकड़ी गयी शराब को नष्ट किया जायेगा. इससे पहले दूसरे चरण में 10 हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया था. अब शराब पकड़े जाने की सूचना डीएम को 24 घंटे के भीतर देनी होगी.
शराब के साथ पकड़े गये वाहनों की नीलामी कोर्ट के फैसले के बाद होगी
शराब के व्यापार में उपयोग आनेवाली जमीन, मकान आदि का सरकारीकरण किया जायेगा. चाहे मकान किराये का ही क्यों न हो. पकड़े गये लोगों को अपनी बातों को रखने का मौका भी दिया जायेगा. पकड़े गये वाहनों आदि की नीलामी कोर्ट के फैसले के बाद ही की जायेगी. उन्होंने कहा है कि अब पारदर्शिता लाने के लिए एवं छापेमारी में पकड़ी गयी शराब का उपयोग फिर से न हो, इस के लिए स्थानीय एसडीओ, डीएसपी और उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त की बनी तीन सदस्यों की कमेटी के सामने शराब को नष्ट किया जायेगा. इसमें मीडियाकर्मियों आदि को भी शामिल किया जायेगा.
जिलाधिकारी की अपील, शराब के धंधों से जुड़े लोगों की दें गुप्त सूचना
डीएम ने लोगों से भी अपील की है कि शराब के धंधों से जुड़े लोगों के बारे में गुप्त सूचना देकर शराबबंदी अभियान में सहयोग करें और इनाम भी पाएं. इसके लिए जगह-जगह बैनर-पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा से अवैध ढंग से विदेशी शराब बिहार पहुंच रही है.
इसके लिए प्रशासन की ओर से सक्रिय होकर छापेमारी की जा रही है. शराब की बोतलों को नष्ट करने के बाद, इससे निकली शराब को पहले एक गड्ढे में जमा किया गया. इसके बाद नष्ट किये गये मलबा और मिट्टी में जमा शराब के गड्ढे को ढक दिया गय.
पटना : रविवार की रात में कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अाधार पर पाटलिपुत्र जीआरपी थाना अलर्ट हो गयी और डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन पहुंची, वैसे ही कोच बी-11 में छापेमारी की गयी. कोच के बर्थ संख्या 15 पर सवार यात्री नशे में था, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ और बैग की तलाशी की गयी. तलाशी के दौरान बैग से चार विदेशी शराब की बोतल बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त हरियाणा के रोहतक के रहनेवाला दिलवाश सिंह है, जो वर्तमान में बीएसएफ के आलमगंज कूच बिहार में अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. इस संबंध में पाटलिपुत्र रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं, सोमवार को पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म एक से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहनेवाले सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पांच बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel