15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बेचने के खिलाफ चार घंटे तक स्टेट हाइवे को किया जाम

बक्सर : नवानगर प्रखंड के बासुदेवा ओपी क्षेत्र के बिंद टोली की महिलाएं चोरी-छिपे बेची जा रही शराब के खिलाफ मंगलवार को सड़क पर उतर गयीं. महिलाओं ने चार घंटे तक डुमरांव-बिक्रमगंज पथ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. हाथों में डंडा और […]

बक्सर : नवानगर प्रखंड के बासुदेवा ओपी क्षेत्र के बिंद टोली की महिलाएं चोरी-छिपे बेची जा रही शराब के खिलाफ मंगलवार को सड़क पर उतर गयीं. महिलाओं ने चार घंटे तक डुमरांव-बिक्रमगंज पथ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. हाथों में डंडा और शराब की बोतलें लेकर महिलाएं सड़क पर उतरी थीं. शराब के बिक्री के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा इस कदर था कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी भिड़ गयीं. बाद में किसी तरह मामले को शांत करा कर जाम को हटाया गया. सड़क जाम करने के मामले में तीन नामजद समेत 500 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं शराब बेचे जाने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मंगलवार की सुबह कई महिलाएं शौच के लिए निकली थीं. इस दौरान गांव के युवक शिव दयाल बिंद को शराब बेचते देखा, जिसके बाद महिलाओं ने इसका विरोध किया. शराब विक्रेता व महिलाओं में कहासुनी भी हुई. शराब धंधेबाज ने विद्यावती देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिसके बाद महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और शराब विक्रेता के घर के पास धावा बोल कर शराब के साथ उसे धर दबोचा.
महिलाएं पुलिस पर सांठगांठ कर शराब बेचने का आरोप लगा रही थीं. महिलाओं का कहना था कि पुलिस से सांठगांठ कर क्षेत्र के तस्कर बिंद टोली व आसपास के क्षेत्रों में शराब बेच रहे हैं. होली के बाद से यह धंधा और बढ़ गया है. कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिलाएं डीएसपी को बुलाने की मांग पर अड़ी हुई थीं. बाद में कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें