संदेह के आधार पर जब पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त किया तो उसमें दो कार्टन शराब और साढ़े आठ लाख रुपये नकद बरामद हुआ. इस मामले में छह को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में वैशाली जिले के जुरावनपुर के अर्जून राय के यहां 70 कार्टन शराब डिलेवरी की बात कही, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.
पकड़े गये सभी 6 लोग हरियाणा के रहने वाले
इस संबंध में थानाध्यक्ष खुसरूपुर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये सभी छह लोग हरियाणा के रहने वाले हैं, जिसमें अजयंत मुख्य सरगना है और उसके साथ हरियाणा के ही दो भाई सुमित बजाज और मयंक बजाज पकड़े गये.

