Advertisement
कलियुगी बेटे का अनोखा कारनामा : जायदाद के लालच में करा रहा मां-बाप का तलाक
पटना : बोरिंग रोड स्थित एसके पुरी में रहनेवाले डॉक्टर दंपती का मामला महिला हेल्पलाइन में चल रहा है. मामला हाइ प्रोफाइल होने के कारण परिवार इसे समझौता कराने पर जुटा है, लेकिन पति की जिद के आगे किसी की नहीं चल रही है. यहां तक की 50 की उम्र में डॉक्टर अपनी पत्नी से […]
पटना : बोरिंग रोड स्थित एसके पुरी में रहनेवाले डॉक्टर दंपती का मामला महिला हेल्पलाइन में चल रहा है. मामला हाइ प्रोफाइल होने के कारण परिवार इसे समझौता कराने पर जुटा है, लेकिन पति की जिद के आगे किसी की नहीं चल रही है. यहां तक की 50 की उम्र में डॉक्टर अपनी पत्नी से तलाक लेने की जिद लगाये बैठे हैं. बाढ़ में पदस्थापित डॉक्टर की पत्नी परिवर्तित नाम मीना ने बताया कि पति तलाक लेना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि मेरे तीन बेटी और एक बेटा है.
पति को शुरू से ही बेटियों से नफरत और बेटे से अधिक प्यार था. इससे बेटे की हर गलती को अनसुनी करते रहते थे. उसकी हर बात मानते हैं. बड़ी बेटी, जो कि मोटापे की शिकार है. इस कारण शादी नहीं हो पा रही है. इससे जब छोटी बेटी का रिश्ता आया, तो उसकी शादी पहले कर दी गयी. इस बीच मेरे बेटे की दोस्ती छोटी बेटी के ननद से हो गयी और परिवार पर दबाव डाल कर शादी तक कर डाली.
बेटा शुरू से ही अपनी मनमरजी चलाता रहा है. शादी के बाद भी उसने मेरे पति के सारे पैसे भी रख लिये हैं. अब बड़ी बेटी के शादी के रिश्ते आते हैं, तो वह करने नहीं देना चाहता है. क्याेंकि उसकी शादी में खर्च होनेवाले पैसों को भी वह उड़ा रहा है. यहां तक कि मेरे नाम कुछ पैसे थे, उसे भी वह देना नहीं चाहता है. हमलोगों के साथ मार-पीट करता रहता है. पति भी इसमें बेटे का साथ दे रहे हैं और अब वह बेटे-बहू के दबाव पर मुझे तलाक तक देना चाहते हैं.
महिला हेल्पलाइन की वरीय काउंसेलर सरिता सजल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लगातार एक महीने से काउंसेलिंग करायी जा रही है. पति-पत्नी दोनों में किसी तरह का विवाद नहीं है, पर बेटे का हस्तक्षेप अधिक होने के कारण दोनों में विवाद है. बेटा-बहू पिता की प्राेपर्टी पर कब्जा जमाना चाहते हैं. ताकि बड़ी बेटी की शादी में अतिरिक्त पैसे नहीं खर्च नहीं हो सकें. दोनों को अगली सुनवाई के लिए बुलाया गया. मामला नहीं सुलझा तो कोर्ट में जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement