पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के इस प्रदेश को केंद्र के 1. 25 लाख करोड रुपये के विशेष पैकेज पर बहस करने की चुनौती का उपहास उडाते हुए उनसे प्रधानमंत्री की विशेष पैकेज की घोषणा में उनके विभाग के अधिकांश हिस्से से जुडे प्रश्नों का पहले उत्तर देने को कहा. अपने ट्विट संदेश में नीतीश ने कहा है कि गडकरी की अपने वजन से अधिक ताकत आजमाइश की आदत है. पूरे पकैज पर बहस करने के पूर्व उन्हें पहले अपने विभाग से जुडे प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए.
Advertisement
गडकरी की अपने वजन से अधिक ताकत आजमाइश की आदत है : नीतीश
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के इस प्रदेश को केंद्र के 1. 25 लाख करोड रुपये के विशेष पैकेज पर बहस करने की चुनौती का उपहास उडाते हुए उनसे प्रधानमंत्री की विशेष पैकेज की घोषणा में उनके विभाग के अधिकांश हिस्से से जुडे प्रश्नों का पहले उत्तर देने […]
गत 18 अगस्त को अपने बिहार दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुर जिला मुख्यालय में अयोजित कार्यक्रम के दौरान इस प्रदेश को 1.25 लाख करोड रुपये का विशेष पैकेज दिए जाने की घोषणा को नीतीश द्वारा पुरानी योजनाओं की ‘रिपैकेजिंग’ कहे जाने पर गडकरी ने अपनी पार्टी भाजपा की ओर से उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनके विभाग का उस पैकेज में सबसे बडा भाग है और करीब 56000 करोड रुपये की विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जानी है.
नीतीश ने विशेष पैकेज का अध्ययन करने के बाद उसकी सच्चाई लोगों के सामने लाते हुए कल कहा था कि राज मार्ग, पुल और रेल उपरी पुल के निर्माण के लिए 54713 करोड रुपये की राशि दिए जाने की बात है. मजे की बात है कि उसमें से 41 परियोजनाओं में से 37 परियोजनाओं पर 47553 करोड रुपये की राशि 2007 से 2015 के बीच आवंटित की गयी थी, तो केवल 7160 करोड रुपये की अतिरिक्त राशि की बात को ही तिल का ताड बनाया गया है. 47553 करोड रुपये की राशि जो कि पुरानी स्वीकृत योजनाओं की है,उनको बिहार के विशेष पैकेज से जोडने का क्या मतलब है? क्या ये बिहार के लोगों को झांसा देने के बराबर नहीं हुआ?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement