पटनाः केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज भूमि अधिग्रहण बिल पर एक बार फिर अध्यादेश लाने का फैसला किया गया है. सरकार ने तीसरी बार इस अध्यादेश को लाने का फैसला किया है. सरकार ने संसद के पिछले दो सत्र में इस विधेयक को पास कराने की कोशिश की, लेकिन राज्यसभा में यह विधेयक फंस गया.
विपक्ष ने कैबिनेट के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कैबिनेट के इस फैसले पर अपना विरोध जताया है. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार किसान विरोधी है. यह बिल किसानों के खिलाफ है और केंद्र सरकार अपनी जिद पर कायम है किसी तरह वह इसे पास कराना चाहती है. हम इस बिल का विरोध करते आ रहे हैं और आगे भी करेंगे.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी बिल का विरोध करते हुए कहा कि किसानों के लिए कुछ नहीं हो रहा है. सरकार अपनी नीतियों के जरिये किसानों का विरोध कर रही है. माकन ने इस मौके पर नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए कहा प्रधानमंत्री के पद की एक गरिमा होती है इस तरह का बयान देकर मोदी अपने पद की गरिमा को कम कर रहे हैं.