पटना : कंकड़बाग थाने के पंच शिव मंदिर के समीप कोहिनूर टेलर्स के पास मंगलवार की रात बाइक पर सवार दो बदमाशों द्वारा बुजुर्ग महिला विभा सिन्हा (55) के गले से सोने की चेन छीनने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच करायी थी और इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि घटना के समय पुलिस मौजूद थी. लेकिन चेन स्नेचरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई नहीं की.
Advertisement
पुलिस ने चेन स्नैचरों को पकड़ने के लिए नहीं की थी कार्रवाई, पुष्टि
पटना : कंकड़बाग थाने के पंच शिव मंदिर के समीप कोहिनूर टेलर्स के पास मंगलवार की रात बाइक पर सवार दो बदमाशों द्वारा बुजुर्ग महिला विभा सिन्हा (55) के गले से सोने की चेन छीनने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच करायी थी और इस बात […]
जबकि पीड़िता मदद के लिए गुहार लगाती रही. इस मामले में गश्ती पर रहे पुलिसकर्मी की भी पहचान कर ली गयी है और उनका सस्पेंड होना तय है. एसएसपी गरिमा मलिक ने फिर से सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार को मामले की जांच कर दो दिनों के अंदर एक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
इधर, लापरवाही में फंसे एक सब इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. इसके साथ ही चेन छीनने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का भी गठन कर दिया गया है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि घटना के समय पुलिस मौजूद थी. लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
मामला सामने के बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है और सिटी एसपी पूर्वी से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट दो दिनों के अंदर मांगी गयी है. एसएसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और छापेमारी की जा रही है.
चेन छीनने के दौरान महिला को धक्का मार गिरा दिया था अपराधियों ने
मंगलवार की रात अपनी बहन पूनम सिन्हा के साथ पीसी कॉलोनी जा रही महिला विभा सिन्हा से अपराधियों ने कंकड़बाग थाने के कोहिनूर टेलर्स के पास चेन छीन ली थी और धक्का मार कर गिरा दिया था. सड़क पर गिरने के कारण विभा सिन्हा को काफी चोटें आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement