11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी चोरी के आरोपित के घर पर बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात

मोकामा : घोसवरी के गोसांईं गांव में मवेशी चोरी की घटना के बाद विवाद थम नहीं रहा है. मवेशी चोरी के आरोपित नीतीश यादव के घर पर सोमवार की शाम विरोधी गुट ने जमकर उत्पात मचाया. छह की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने महिलाओं को बाहर निकाल कर घर में ताला जड़ दिया. इसके घर […]

मोकामा : घोसवरी के गोसांईं गांव में मवेशी चोरी की घटना के बाद विवाद थम नहीं रहा है. मवेशी चोरी के आरोपित नीतीश यादव के घर पर सोमवार की शाम विरोधी गुट ने जमकर उत्पात मचाया. छह की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने महिलाओं को बाहर निकाल कर घर में ताला जड़ दिया. इसके घर के पास खेत में लगी फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया गया.

वहीं आरोपित के चार-पांच मवेशियों को भी खोलकर बदमाश लेकर चलते बने. आरोपित के घर की महिलाओं ने थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस की हस्तक्षेप के बाद महिलाएं दोबारा अपने घर में दाखिल हो सकीं. पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी है. इधर इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है. बता दें कि रविवार को मवेशी चोरी के आरोपित अनिल यादव और नीतीश यादव को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा था. जनप्रतिनिधियों ने बीच- बचाव कर दोनों चोरों को भीड़ से बाहर निकाला था.
इस बीच मौका मिलते ही अनिल यादव तो फरार हो गया था, जबकि पुलिस ने नीतीश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गांव के लोगों ने मवेशी चोरी के शिकार हुए किसानों को मवेशी की कीमत दिलाने की मांग जनप्रतिनिधियों से की थी. बताया जा रहा है कि गोसांईं गांव में मवेशी चोरी करने वाले दो गिरोह सक्रिय हैं. ग्रामीणों की इस मांग का गलत फायदा उठाकर नीतीश यादव के विरोधी खेमे ने उसके सारे मवेशी खोल लिये.
पुलिस आरोपित के मवेशियों को बरामद करने में जुटी है. वहीं बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शनिवार की देर रात रामनगर के पास दलान से गोसांईं गांव के दो किसानों की एक-एक भैंस की चोरी हो गयी. इससे चार दिन पहले भी एक किसान की चार भैंसें चोरी हो गयी थीं.
संयोगवश शनिवार को गायब हुईं दोनों भैंसें खगड़िया के पास वाहन चेकिंग के दौरान बरामद हो गयीं. दोनों भैंसों को पिकअप पर लोड कर पूर्णिया भेजा जा रहा था. मवेशी चोर गिरोह में गोसांईं गांव के नीतीश यादव और अनिल यादव का नाम आते ही लोग आक्रोशित हो गये थे.
सैकड़ों लोगों ने जुटकर दोनों मवेशी चोरों को दबोच लिया था. वहीं मारपीट कर रहे थे. बाद में पुलिस ने नीतीश को हिरासत में लिया था. इस मामले में पुलिस चार लोगों को जेल भेज चुकी है. इधर मवेशी चोरी के एक गिरोह के पकड़े जाने के बाद दूसरा गिरोह अपना वर्चस्व कायम करने की फिराक में उत्पात मचाने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें