22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 12 धराये

मोहनिया(कैमूर) : जिले के दुर्गावती रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास से रविवार को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला भी शामिल है. आरोपितों में नुआंव के राजेश तिवारी, गोरखपुर के रमेश कुमार, शत्रुघ्न कुमार, गोपाल वर्मा व रवींद्र कुमार, गोरखपुर के […]

मोहनिया(कैमूर) : जिले के दुर्गावती रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास से रविवार को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला भी शामिल है.

आरोपितों में नुआंव के राजेश तिवारी, गोरखपुर के रमेश कुमार, शत्रुघ्न कुमार, गोपाल वर्मा व रवींद्र कुमार, गोरखपुर के जितेंद्र कुमार, रोहतास जिले के नौनहा गांव के सारहर जलील रिजवी, मधुबनी के एकतरा निवासी सरोज कुमार साहनी, सासाराम के ओमप्रकाश, सासाराम निवासी ममता श्रीवास्तव, दरभंगा निवासी मोहम्मद जावेद व गोरखपुर निवासी शेषनाथ चौहान शामिल हैं.
इनके पास से पुलिस ने लग्जरी वाहन, पैसे, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, फर्जी आइकार्ड, मुहर समेत अन्य कागजात बरामद किये हैं. गिरफ्तार लोग छह लाख रुपये में रेलवे ग्रुप डी में नौकरी दिला रहे थे. एसपी ने बताया कि यूपी के गोरखपुर से कई युवकों को छह लाख रुपये में रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के लिए झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये अग्रिम लिये गये हैं. छात्रों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पहले लिये 1.50 लाख, मेडिकल के बाद देने थे 4.50 लाख रुपये
दुर्गावती रेलवे स्टेशन के पास कर्णपुरा हाइस्कूल के मैदान में भारतीय रेलवे माल गोदाम मजदूर संघ का बैनर लगा कर उक्त लोगों द्वारा गोरखपुर, अलीगढ़ व मधुबनी से आये सैकड़ों लड़कों का मेडिकल टेस्ट किया जा रहा था.
बुलाये गये लड़कों से पहले डेढ़-डेढ़ लाख रुपये ले लिया गये थे और रेलवे के मालगोदाम में मजदूरी करा उन्हें छह-छह हजार रुपया वेतन भी दिये गये और अब उस नौकरी को स्थायी करने के नाम पर 4.50 लाख रुपये और मांगे गये थे. इसी के लिए दुर्गावती में उक्त लोगों को झांसा देने के उद्देश्य से मेडिकल कराने के नाम पर बुलाया गया था. मेडिकल टीम में डॉक्टर से लेकर कुल 12 लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें