22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में मनोज सर्जिकल पर फायरिंग, चिकित्सक घायल

सीतामढ़ी : नगर थाना अंतर्गत शहर के सबसे व्यस्ततम किरण चौक के सेंट्रल मार्केट स्थित मनोज एंड ब्रदर सर्जिकल दुकान पर सोमवार की देर शाम अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. घटना शाम 8.57 बजे की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने तकरीबन चार राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली दुकान पर खड़े […]

सीतामढ़ी : नगर थाना अंतर्गत शहर के सबसे व्यस्ततम किरण चौक के सेंट्रल मार्केट स्थित मनोज एंड ब्रदर सर्जिकल दुकान पर सोमवार की देर शाम अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. घटना शाम 8.57 बजे की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने तकरीबन चार राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली दुकान पर खड़े डॉक्टर एस सरकार को लगी.

उनका क्लीनिक सरकारी बस स्टैंड के समीप है. गोली डॉ एस सरकार की पीठ को रगड़ते हुए निकल गयी. डॉ सरकार को इलाज के लिए शहर के नंदीपत हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी अनिल कुमार समेत नगर थाना व मेहसौलओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सांसद सुनील कुमार पिंटू घटनास्थल पर पहुंचे.
जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. आसपास के थाने को घटना की जानकारी देते हुए एसपी अनिल कुमार ने वाहन चेकिंग का निर्देश दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि किरण चौक की ओर से एक बाइक पर दो युवक दुकान के सामने से गुजरने के क्रम में चलती बाइक से चार राउंड फायरिंग की. घटना के बाद पुन: दो राउंड हवाई फायरिंग करते हुए मोहन साह चौक की ओर निकल गये.
बताया जा रहा है कि संचालक मनोज कुमार से एक साल पहले रंगदारी मांगी गयी थी. घटना को रंगदारी से जोड़कर पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें