मसौढ़ी : नदौल से करीब डेढ़ किलोमीटर पूरब घुटनबिगहा स्थित पइन से ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने एक व्यक्ति का कंकाल बरामद किया. पइन में कंकाल पड़े होने की खबर से वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पानी से कंकाल बाहर निकाला. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान थाना के नदौल मुशहरी निवासी अगवा 60 वर्षीय गौरी मांझी के रूप में की.
Advertisement
अपहृत वृद्ध का पइन से मिला कंकाल, क्षेत्र में फैली सनसनी
मसौढ़ी : नदौल से करीब डेढ़ किलोमीटर पूरब घुटनबिगहा स्थित पइन से ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने एक व्यक्ति का कंकाल बरामद किया. पइन में कंकाल पड़े होने की खबर से वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पानी से […]
बीते 13 मई की शाम गौरी मांझी का अपहरण उसके घर से किया गया था. इस संबंध में गौरी मांझी के पुत्र विनोद मांझी ने थाना के नदौल मठिया पर निवासी मुन्ना यादव, भगवानगंज थाना के खैनिया ग्रामवासी दिनेश मांझी, उसके पुत्र पसिया मांझी व अरुण मांझी और खैनिया के ही चंदेश्वर मांझी के खिलाफ 14 मई को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि नामजद सभी आरोपित 13 मई की शाम उसके घर पर आये और उसके पिता गौरी मांझी का अपहरण कर बेर्रा रोड की ओर ले गये थे. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया था कि बीते 14 मई की सुबह आरोपित मुन्ना यादव उसके घर पर आया था और उसके पिता की हत्या कर देने की बात कह उनका श्राद्धकर्म कर देने की बात कही थी.
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में यह भी कहा गया था कि आरोपित अक्सर उसके पिता पर ओझा गिरी करने का आरोप लगाया करते थे. उसने आशंका जतायी थी कि नामजद आरोपित उसके पिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया है. मृतक गौरी मांझी के पुत्र विनोद मांझी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद पुलिस न तो गौरी मांझी की तलाश कर सकी और न ही नामजद आरोपितों को ही गिरफ्तार कर सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement