झंझारपुर : लखनौर थाना क्षेत्र के बेला गांव के एक 25 वर्षीय संजीव कुमार राम की ससुराल में गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृत युवक का ससुराल लखनौर थाना के ही बेरमा जगदर में है. बताया गया है कि हत्या के बाद पत्नी व साले ने संजीव के शव को बेला गांव एक टेंपो से पहुंचाने के लिए आया था.
Advertisement
ससुराल में युवक की गला दबा कर हत्या
झंझारपुर : लखनौर थाना क्षेत्र के बेला गांव के एक 25 वर्षीय संजीव कुमार राम की ससुराल में गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृत युवक का ससुराल लखनौर थाना के ही बेरमा जगदर में है. बताया गया है कि हत्या के बाद पत्नी व साले ने संजीव के शव को बेला गांव एक टेंपो […]
परिजनों ने युवक को ससुराल पक्षों के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए पत्नी व साले को बंधक बना लिया. तत्काल इसकी सूचना लखनौर थाने को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के द्वारा बंधक बनाये गये मृत युवक के साले व पत्नी को हिरासत में लिया.
मृतक के पिता ने थाना में आवेदन देकर ससुरालियों पर मामला दर्ज करने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. चार दिन से अपने ससुराल बेरमा जगदर में रह रहे युवक की मौत की खबर से पूरा इलाका हलकान है. थानाध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि लाश को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि युवक के गले मे फांसी का फंदा लगा कर हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जायेगा. पिता बनारसी राम द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है उनके पुत्र की ससुरालियों ने आपसी मिलीभगत से हत्या कर दी है.
बीती रात करीब तीन बजे ससुराल वालों ने बिना कोई सूचना दिये मृतक संजीव की लाश एक टेंपो में लेकर मेरे घर चले आये़ लाश के साथ उसकी पत्नी सुधीरा देवी तथा साले शंभु राम भी आया़ पुत्र की लाश आते ही घर में कोहराम मच गया. तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement